Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

केदारनाथ हादसा: मां-बाप की इकलौती बेटी थी कृति,बर्थडे के दिन हुई मौत

1 min read

उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई थी यह हादसा गरुणचट्टी के पास हुआ था. मरने वालों में पांच महिलाएं और दो पुरुष थे तीन युवतियां गुजरात की रहने वाली थीं. इन्हीं में से एक थीं गुजरात के भावनगर की रहने वाली कृति बराड़ (30). कृति अपने मां-बाप की इकलौती संतान थीं जन्मदिन के दिन उनकी मौत मां-बाप को गहरा सदमा लगा है दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कृति के पिता कमलेश बराड़ गुजरात विज कंपनी लिमिटेड में लाइनमैन हैं उन्होंने बताया कि कृति हमारी इकलौती संतान थी मंगलवार को ही उसका जन्मदिन था मैंने उसे विश करने के लिए सुबह 9 बजे एक वीडियो कॉल किया था वीडियो कॉल पर बात के दौरान कृति ने फोन पर केदारनाथ के दर्शन कराए. साथ ही हमें आसपास का माहौल भी दिखाना चाहती थी, लेकिन मैंने यह कहते हुए कॉल काट दिया कि मेरे पास समय की कमी है.
भावनगर के एक स्कूल में टीचर थी कृति-
कृति बराड़ के साथ-साथ इस हादसे में उसकी चचेरी बहन उर्वी बराड़ (25) और दोस्त पूर्वा रामानुज (26) की भी हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी कृति भावनगर शहर में एक स्कूल शिक्षक थी, जबकि उर्वी बराड़ सरदार पटेल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में अपनी डिग्री पूरी करने के बाद एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रही थी उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उर्वी की दोस्त पूर्वा कनाडा जाने की तैयारी कर रही थी
15 अक्टूबर को केदारनाथ दर्शन के लिए निकली थीं तीनों –
उर्वी बराड़ के परिवार में रहने वाले कमलेश ने बताया कि तीनों लड़कियां 15 अक्टूबर को भावनगर से बस से रवाना हुईं और उसी दिन अहमदाबाद से ट्रेन में सवार हुईं,उन्होंने सोमवार को केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी हेलिकॉप्टर से वह दर्शन करने केदारनाथ तक गई थीं जब वह वापस गुप्तकाशी लौट रही थीं तो उनका हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!