केदारनाथ- भूस्खलन से हुए हादसे में महाराष्ट्र के 2 श्रद्धालुओं समेत 3 की मौत और 8 घायल
1 min read
रुद्रप्रयाग 21 जुलाई। उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने से इसकी चपेट में आकर 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य का घायल होना बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक प्राकृतिक आपदा की घटना रविवार सुबह केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीड़वासा के पास हुई। सुबह 8 जिला नियंत्रण कक्ष, रूद्रप्रयाग की ओर से एसडीआरएफ टीम को घटना के बाबत सूचित किया गया। बताया कि चीड़वासा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोग मलबे की चपेट में आ गए हैं, जिन्हें रेस्क्यू की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह भंडारी टीम के साथ जरूरी रेस्क्यू उपकरणों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से मलबे की चपेट में आए 8 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत होना बताया गया, जिनके शवों को एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतकों की पहचान किशोर अरुण पराटे (31) निवासी नागपुर, महाराष्ट्र, सुनील महादेव काले (24) निवासी जालना, महाराष्ट्र और अनुराग बिष्ट निवासी तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग के रूप में कराई है। पुलिस के मुताबिक उक्त सभी श्रद्धालु गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे चीड़वासा के पास अचानक भूस्खलन होने से यह हादसा हो गया।