शादी समारोह के बाहर भीषण हादसा,यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित दो लोगों की मौत
1 min read
ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित वैवाहिक स्थल के बाहर लौट रहे लोगों को सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने कई गाड़ियों को रौंदते हुए टक्कर मार के 2 लोगों को मौत के घाट तथा कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात्रि करीब 10 बजे देहरादून मार्ग पर स्थित एक शादी समारोह से लौट रहे लोगों को वहां से गुजर रहे सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने कई गाड़ियों को रौंदते हुए टक्कर मार के घायल कर दिया।जिस पर वहां मौजूद लोगों ने घायल लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, तथा प्राप्त सूत्रों के अनुसार दूसरे व्यक्ति की एम्स अस्पताल में मौत हो गई जबकि कई अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।जिसमे दुर्घटना स्थल पर ही गुरजीत सिंह पुत्र सिंह देवेंद्र सिह निवासी शेरगढ़ मजारी रेशम मजरी देहरादून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में घायल उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। जिनकी हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी घटनास्थल होकर एम्स अस्पताल पहुंचे।