टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार ट्रस्ट के साथ 85 लाख की धोखाधड़ी, FIR दर्ज
1 min read
हरिद्वार- गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज ट्रस्ट के साथ हरिद्वार में धोखाधड़ी हुई है।
ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने एसएसपी से शिकायत कर जमीन खरीदने में हुई 85 लाख की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रानी माजरा में कंपनी ने पांच भाइयों से जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। कुल 6 करोड़ रुपए कीमत की जमीन के लिए 85 लाख रुपए एडवांस दिए गए थे।
आरोप है कि समय अवधि बीत जाने के बाद भी जमीन बेचने वाले पक्ष ने रजिस्ट्री नहीं की और फिर पैसा वापस करने से भी इनकार कर दिया।
पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।