हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट,पांच बदमाश हुए गिरफ्तार
1 min read
हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही पैसेन्जर ट्रेन में यात्रियों से हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से नकली पिस्तौल,सरिया,नगदी व आधार कार्ड बरामद किया है। सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार हरिद्वार- ऋषिकेश पैसेन्जर के जनरल कोच में हरिद्वार से मोतीचूर के बीच 5 अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में सफर कर रहे प्रभव शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी महावीर नगर फिरोजाबाद उ0प्र0 से हथियार के बल पर डरा धमका कर मोबाइल फोन, पर्स व नगदी लूट कर फरार गये। पीड़ित की ओर से घटना के संबन्ध में हरिद्वार थाना जीआरपी में लिखित तहरीर दर्ज कराई गई थी।घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह के नेतृत्व में एसओजी जीआरपी की 4 टीमें नियुक्त की गई। बदमाशों को पकड़ने व घटना के खुलासे मेे लगी टीमों ने शनिवार को 5 आरोपियों को रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, उ0प्र0 से हिरासत में ले लिए। पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, साथ ही पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकली पिस्तौल, सरिया,1700 रुपए नगद व आधार कार्ड बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंश शर्मा पुत्र धीरेन्द्र शर्मा निवासी गौतमबुध्द पार्क मुरादाबाद, दीपक शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी ग्राम पलडा थाना हस्तिनापुर मेरठ, प्रदीप पाल पुत्र रमेशपाल निवासी सिसोली जिला बरेली, विवेक भाटी पुत्र नरोत्तम सिह निवासी गजरौला जिला अमरोहा व सागर पुत्र सतीश निवासी ग्राम स्योहारा, थाना स्योहारा जिला बिजनौर उ0प्र0 के रूप में की गई। पकड़े गए आरोपी अंश शर्मा के खिलाफ मुरादाबाद सहित सहारनपुर जिले में दर्जनों मुकदमें दर्ज है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दि