आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही- राजधानी में पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा
1 min read
आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे देहरादून के माजरी माफी में एक घर से 162 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपित अंकित नेगी को अवैध शराब के साँथ गिरफ्तार किया गया है ये शराब का जखीरा टीम ने अंकित के घर से बरामद किया है।
अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बुधवार को टीम द्वारा 162 पेटी व डस्टर गाड़ी से 12 पेटी रॉयल स्ट्रैग विदेशी शराब को बरामद किया है।