Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

युवती से मारपीट व दुष्कर्म के आरोपी को दून पुलिस राजस्थान से गिरफ्तार

1 min read

28/11/2024 को थाना सेलाकुई पर एक युवती द्वारा प्रत्यक्ष बाकलीवाल नाम के व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना सेलाकुई पर मु०अ०सँ०- 170/24, धारा 64/115(2)/351(2)/324 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आप छुट्टी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई परंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तार से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय से अभियुक्त का गैर जमानती वारंट प्राप्त करते हुए मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो अभियुक्त के राजस्थान में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को राजस्थान रवाना किया गया, टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्त प्रत्यक्ष को 07/03/2025 को दादाबाड़ी कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-

1- प्रत्यक्ष बाकलीवाल पुत्र प्रमोद बाकलीवाल निवासी बूंदी, राजस्थान उम्र- 25 वर्ष।

पुलिस टीम :-

1- म०उ०नि० बबीता रावत
2- कां० सोहन
3- कां० प्रवीण
4- कां० जितेंद्र (SOG देहात)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!