मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
1 min read
आज साल का पहला मकर संक्रांति का स्नान है इसी को लेकर देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाये हैं साथ ही घर परिवार में सुख शांति व देश में भाईचारा बना रहे उसकी कामना किए हैं।
साल के पहले स्नान मकर संक्रांति के अवसर पर दिल्ली पंजाब, हरियाणा, बिजनौर, उत्तर प्रदेश,नेपाल,उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में सुबह से स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन गंगा में स्नान व दान पुण्य करने का बड़ा महत्व होता है यही वजह है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी पहुंचकर गंगा जी में डुबकी लगा रहे हैं।
बात सुरक्षा की करें तो हरिद्वार मेला क्षेत्र को 8 जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है साथ ही सभी घाटों और उसके आसपास बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।