देहरादून-CM धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
1 min read
28 जनवरी से देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ हो रहा है इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर सायं महाराणा प्रताप स्टेडियम, देहरादून पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड आ रहे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर “विकसित उत्तराखण्ड : संकल्प से शिखर तक” एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नौ आग्रहों व राष्ट्रीय खेलों पर आधारित एकपृष्ठीय कैलेंडर का भी विमोचन किया।
धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारे राज्य के लिए विशिष्ट अवसर है। हम सभी ने मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाना है। पूरा देश 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ की प्रतीक्षा कर रहा है और हम इस आयोजन के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।