निकाय चुनाव के दावेदारों की टोह लेने पौड़ी पहुंचे कांग्रेस के निकाय चुनाव प्रभारी जोत सिंह गुनसोला
1 min read
पौड़ी जिला आगामी निकाय चुनाव की आहट के साथ ही कांग्रेस मजबूत दावेदारों की खोजबीन में जुट गई है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के बीच आज पौड़ी पहुंचे पूर्व विधायक मसूरी एवं कांग्रेस के पौड़ी जिला प्रभारी तथा प्रभारी नगर निकाय जोत सिंह गुनसोला ने आज रविवार को जिला पंचायत सभागार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। जिला अध्यक्ष विनोद नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रबल दावेदारों के नाम सामने रखे गए। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ जोत सिंह गुनसोला ने विचार विमर्श भी किया। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत हो इसको लेकर सक्षम दावेदारों के नामों का चुनाव होना है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ दावेदारों के नाम पर भी चर्चा की जा रही है। ताकि पार्टी हाई कमान द्वारा चयनित नाम पर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर सकें और निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हो। आयोजित बैठक में पूर्व आईएएस सुंदरलाल मुयाल, पूर्व विधानसभा सचिव जगदीश चंद्रा, महिला जिला अध्यक्ष नीलम रावत, सेवादल जिला अध्यक्ष सुनील लिंगवाल, युवा जिला अध्यक्ष मोहित सिंह, जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया उपेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री सरिता नेगी, नगर उपाध्यक्ष यशोदा नेगी, विनोद दनोशी, विनोद बिष्ट, आशीष नेगी, सुमन नेगी, राहत हुसैन, मीनाक्षी रावत, शिव प्रसाद रतूड़ी आदि की मौजूदगी रही।