Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

मुख्यमंत्री धामी ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा,प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

1 min read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग , राष्ट्रीय राजमार्ग और सीमा सड़क संगठन के प्रदेश में निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की और उन्होंने मानस खंड कोरिडोर को राज्य सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम बताते हुए इसमें प्रस्तावित कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बजरंग सेतु को तय समय सीमा दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए, जो भी निर्णय लेने हैं, उन पर बैठक में अंतिम रूप से तय कर लिया जाए। बैठकों का आउटपुट दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी पुल और फ्लाईओवर हैं, वहां गति सीमा के बोर्ड लगाए जाएं। वहां ड्रैनेज की पूरी व्यवस्था हो। दुर्घटनाओं की दृष्टि से प्रदेश में डार्क स्पॉट का सर्वेक्षण कर जरूरी कदम उठाए जाएं। चारधाम यात्रा मार्ग और अन्य मार्गों पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप क्रेश बैरियर में कुछ प्रगति हुई है, इसमें और तेजी लाई जाए। सड़कों के पैच वर्क का काम शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट प्लान पर गम्भीरता से काम किया जाए, जहां सम्भव हो, आपदा प्रबंधन के शमनकोष से प्रस्ताव बनाए जाए। वर्षाकालीन में मलबा आने वाले स्थानों का स्थाई समाधान हो।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के स्तर से संबंधित सभी प्रकरणों पर विस्तृत विवरण बना लिया जाए। केन्द्रीय मंत्रालय के साथ बैठक से पहले हमारी पूरी तैयारी होनी चाहिए। राज्य स्तर से जरूरी प्रक्रियाओं को समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गढ़वाल-कुमाऊं कनेक्टिविटी के लिए ज्योलिकोट से कर्णप्रयाग मार्ग में तेजी लाए जाने और कैंचीधाम में बाईपास निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों में सड़कों की स्थिति के बारे में शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण विभाग की बैठक आयोजित कर ली जाए। काम की गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो और सरलीकरण भी हो। सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों को प्रयोग में लाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!