बुलडोजर से दुल्हन की बिदाई !!
1 min read
झांसी के यादव जी ने बुलडोजर से पहले अपने बेटे का द्वारपूजा कराया उसके बाद अगले दिन बहु की बिदाई भी बुलडोजर से कराया ,उत्तर प्रदेश के झांसी ज़िले से अनोखी विदाई का Video सामने आया है तेज आवाज में DJ पर बजती म्यूजिक पीछे-पीछे कार में दुल्हा-दूल्हन और उनके पीछे बुलडोजर की लंबी लाइन !
यह नजारा जिसने देखा, वह हैरान रह गया !
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में शादी समारोह था. मुन्नीलाल यादव के छोटे बेटे राहुल यादव की शादी करिश्मा से 20 फरवरी को हुई. शादी के बाद जब विदाई का समय आया तो दूल्हन के दरवाजे पर दर्जनभर बुलडोजर पहुंच गए. बुलडोजर को देखकर सभी हैरान रह गए.