October 16, 2025

Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

गुप्तकाशी के पास खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक, दो की मौत

1 min read

आज 04 जून 2024 को पुलिस कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गुप्तकाशी क्षेत्र के पास एक मोटरसाईकल खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक आशीष डिमरी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई।

उक्त मोटरसाइकिल (UK12C-5430) जिसमें 02 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। बाइक सवार दोनों लोगो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों मृतकों के शवों को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों का विवरण:-

1. जयदीप सिंह रावत s/o सुरेंद्र सिंह रावत उम्र 26 वर्ष,

निवासी :- श्रीकोट पौड़ी ।

2. रोहित रावत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह रावत उम्र 25 वर्ष

निवासी :- श्रीकोट पौड़ी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!