बड़ी खबर- बारिश से टूटा मकान- दबने से एक की मौत एक घायल
1 min read
उत्तरकाशी: बीती रात को लगभग 1:50 बजे चिन्यालीसौड़ विकासखंड की दिचली गमरी पट्टी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुमराड़ा के थोला तोक में अतिवृष्टि से एक मकान टूट गया। मकान टूटने के कारण घर के अंदर सो रहे दो लोग दब गए जिसमें एक की मौत व एक घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। शव को मलबे से निकाल लिया गया है।