Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

अलकनंदा घाट पर हुआ अंकिता का अंतिम संस्कार,मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी

1 min read

करीब साढ़े आठ घंटे के प्रदर्शन और गुस्से के बाद गुस्साए लोग किसी तरह शांत हुए। पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी के पिता की अपील करने के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा किसी तरह शांत हुआ। अलकनंदा नदी के एनआईटी घाट पर अंकिता के भाई ने मुखाग्नि दी। एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद पौड़ी की बेटी अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया। आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा के तट पर पैतृक घाट पर होना था। इससे पहले बड़ी संख्या में लोग अंकिता के शव को ले जाने की आशंका पर मोर्चेरी के आगे लेट गए। इस दौरान लोगों की पुलिस से झड़प भी हो गई। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन भीड़ जिद पर अड़ी रही। इस दौरान अंकिता के पिता भी धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से जाम खोलने की अपील की। वहीं, लोगो ने पुलिस पर परिजनों पर दबाव डालने का आरोप लगाया। उधर, रुद्रप्रयाग के खांकरा से भी लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका अंदेशा है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकता है। इसके चलते अंकिता के भाई ने सरकार से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग उठाई है। वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। बताते चलें कि शुक्रवार रात को वनंतरा रिजॉर्ट पर जेसीबी चला दी गई। रिजॉर्ट और अंकिता के कमरे से पुलिस ने फोरेंसिक नमूने एकत्र कर सील कर दिया था। मृतका और अपराधी जिस स्थान पर अंतिम बार दिखाई दिए, वहां फोरेंसिक और मैटेरियल साक्ष्य मिलने की प्रबल संभावना होती है। यही वजह थी कि प्रशासन ने रिजॉर्ट को सील करने के आदेश दिए थे। लेकिन रिजॉर्ट को जेसीबी से तोड़ दिया। जेसीबी ने पहला कमरा वह तोड़ा, जिसमें अंकिता रहती थी। अब पूरा कमरा खुला पड़ा है, सारा सामान जमीन पर बिखरा है और कमरा मलबे से भरा पड़ा है। ऐसे में अब पुलिस के लिए मौके से साक्ष्य एकत्र करना आसान नहीं है। ऐसे में नियमानुसार साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करना एक अपराध है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई। धक्का देने से पहले उसे किसी भारी चीज से पीटा गया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले। रिपोर्ट में सेक्शुअल एब्यूज या रेप का जिक्र नहीं है। इधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। अंकिता की हत्या के मामले में वनंतरा रिजॉर्ट का मालिक पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य, रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ ​​पुलकित गुप्ता पर हत्या की धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल कोर्ट ने तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!