अखंड परशुराम अखाड़ा- शंकराचार्य जी को श्रद्धांजलि- भारत रत्न दिये जाने की करी मांग
1 min read
धर्म नगरी हरिद्वार में आज ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को संतो द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा अखाड़े द्वारा गोविंदपुरी गंगा घाट पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में साधु-संतों, मेयर अनीता शर्मा, बीजेपी नेता डॉ विशाल गर्ग, परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक आदि ने सम्मिलित होकर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा के बाद संतो ने गंगा में दीपदान भी किया ।श्रद्धांजलि सभा के मौके पर संतो द्वारा केंद्र सरकार से शंकराचार्य को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई, राज्य सरकार से भी जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के नाम पर रखने की भी मांग की गई।