अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरु- युवाओं में काफ़ी उत्साह
1 min read
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो गई है जो कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित करवाई जा रही है।
अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए भारी संख्या में युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
भर्ती प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगी जिसमें सिर्फ वही अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे जो ऑनलाइन सीईई की परीक्षा में सफल रहे है ये अग्निवीर भर्ती पिथौरागढ़ और चंपावत के युवाओं के लिए है जबकि आरटी(जेसीओ) के पदों पर होने वाली भर्ती भी होनी है जो कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई है जो 30 नवंबर तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया को लेकर मिलट्री और स्थानीय प्रशासन की तरफ से पूरा समर्थन मिल रहा है जिनकी तरफ से भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी कैंडिडेट को किसी प्रकार से कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।