मॉरीशस के प्रधानमंत्री का तीन दिन का दौरा , पीएम मोदी भी 11 सितंबर को आएंगे
1 min read
वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का वाराणसी दौरा अब तीन दिन का होगा। वे 10 सितंबर की शाम वाराणसी पहुंचेंगे और 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। उसी दिन देर शाम वे गंगा आरती भी देखेंगे। 12 सितंबर को वे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 11 सितंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए मंत्री, मेयर और विधायक मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से सीधे होटल ताज जाएगा, जहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी।