उत्तराखंड: मोबाइल चोरों को पीछा करते हुए महिला होमगार्ड ने पुल से लगाई छलांग
1 min read
उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को एक महिला होमगार्ड ने मोबाइल फोन चोरों के समूह का पीछा करते हुए एक पुल से छलांग लगा दी और उनमें से एक को काबू कर लिया। यातायात ड्यूटी पर तैनात बबली रानी ने चोरों को एक राहगीर से मोबाइल फोन छीनकर भागते हुए देखा, तो उनके पीछे भागीं। आधिकारिक बयान में कहा गया है बबली रानी एक पुल से कूद गईं और उनमें से एक को पकड़कर रोडी बेलवाला पुलिस को सौंप दिया। वहीं होमगार्ड के कमांडेंट जनरल केवल खुराना ने बबली को उनके वीरतापूर्वक कार्य के लिए इनाम देने की घोषणा की है।
