उत्तरकाशी – बादल फटने से भारी तबाही, बाढ़ की रफ्तार ने उजाड़ा धराली गाँव !
1 min read
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में मंगलवार को खीर गंगा नदी के ऊपरी हिस्से में बादल फटने की वजह से आई भीषण फ्लैश फ्लड ने धराली गांव को बुरी तरह तबाह कर दिया। यह गांव गंगोत्री धाम की यात्रा के प्रमुख रास्ते में स्थित है। जिला पुलिस के अनुसार, हर्सिल क्षेत्र में खीर गढ़ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से धराली गांव में भारी नुकसान की सूचना है। घर, दुकानें और सड़कें पानी में बह गईं। घटनास्थल पर SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाढ़ का रौद्र रूप दृश्य बेहद भयावह था, जिसने पूरे गांव को मलबे और कीचड़ में बदल दिया।