उत्तराखंड: गाजियाबाद से घूमने आए पर्यटक की कोटाबाग में हार्ट अटैक से मौत
1 min read
नैनीताल:कोटाबाग के एक निजी रिसॉर्ट में एक सैलानी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद से 6 लोगों का ग्रुप उत्तराखंड घूमने आया था. ये लोग कोटाबाग के एक निजी रिसॉर्ट में रुके थे. बीते दिन ग्रुप के एक सदस्य की तबीयत अचानक खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां विपिन शर्मा ने दम तोड़ दिया. गौर हो कि गाजियाबाद से 6 लोगों का ग्रुप कोटाबाग के एक निजी रिसॉर्ट में रुका हुआ था.
ये लोग उत्तराखंड घूमने आए हुए थे. बीते दिन ग्रुप के एक सदस्य की तबीयत अचानक खराब हो गई. साथ आए लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां विपिन शर्मा ने दम तोड़ दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ऋषभ जोशी ने बताया कि विपिन शर्मा के अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि विपिन शर्मा के साथियों द्वारा उनको प्राथमिक उपचार के लिए निजी मेडिकल स्टोर से उपचार किया गया था. जिसके बाद वो उन्हें हॉस्पिटल लाए थे. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.