सड़क हादसा: देहरादून-पांवटा रोड पर चालक गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती
1 min read
बीते देर रात एक वाहन देहरादून से पांवटा की तरफ आते समय बद्रीपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि चालक कई देर वाहन में फंसा रहा और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. सहसपुर थाना पुलिस ने बताया कि देहरादून पांवटा रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन बीते रात बद्रीपुर के पास हादसे का शिकार हो गया. वाहन खाई में गिरने से चालक रिंकू (38) पुत्र सोडल निवासी तिपरपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
वाहन में चालक कई देर फंसा रहा और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. वहीं चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है. गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सड़क हादसों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में नींद की झपकी आना, तेज रफ्तार और ओवर लोडिंग सड़क हादसे के मुख्य कारण हैं.