December 19, 2025

Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

ब्लाइंड मर्डर केस का 72 घण्टों के अन्दर पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read

16.04.2023 को प्रातः 09.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रभागा नदी में पानी की टंकी के पास ढालवाला मुनि की रेती मैं एक व्यक्ति का पत्थरों से कुचला शव नदी के बीचों बीच पड़ा है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती मय फोर्स के तथा ऋषिकेश पुलिस घटनास्थल पर आए सूचना से उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया। मौके पर एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। प्रथम दृष्ट्या देखने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति की हत्या कारित किया जाना प्रकाश में आया। मौके पर एक व्यक्ति का शव नदी में पडा था जिसके चेहरे व सर पर चोट के गहरे निशान थे तथा पास में पडे पत्थर पर खून लगा हुआ था।

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम कमलेश्वर भट्ट पुत्र स्व0 सुरेन्द्र दत्त भट्ट निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला मुनिकीरेती टि0ग0 उम्र 52 वर्ष है जो तहसील नरेन्द्रनगर में अमीन के पद पर नियुक्त थे तथा विगत सायं 06:30 बजे घर से गये थे । जघन्य अपराध की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु आदेशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में स्तर पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है।

टीम 1 – आस पास के लोगों का सत्यापन

टीम 2 – आने जाने वाले मार्ग व गलियों में लगे सीसीटीवी अवलोकन हेतु टीम।

टीम 3 – झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन।

टीम 4 – सर्विलांस टीम

मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भेजा गया। मृतक कमलेश्वर भट्ट के भाई जितेन्द्र भट्ट की तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग मु0अ0सं0: 36 /25 धारा 103(1) BNS पंजीकृत कराया। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास रहने वाले करीब 1200 लोगो का सत्यापन किया गया तथा घटनास्थल के आसपास के करीब 75 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया, जिस पर घटना से पूर्व मृतक का एक अज्ञात व्यक्ति के साथ चन्द्रभागा नदी की तरफ जाना प्रकाश में आया।

सीसीटीवी में घटना के बाद अभियुक्त के एक पैर में चप्पल व एक पैर में मृतक का सैंडल पहना हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास/सुरागरसी पतारसी कर 19.04.2025 को अभियुक्त विकास उर्फ विको पुत्र मिलन निवासी डवांगपुर पोस्ट नउ थाना घोराई जिला डांग आंचल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला थाना मुनि की रेती टिहरी गढवाल को श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त विकास उर्फ विको मूल रुप से नेपाल का रहने वाला है जो अपने फूंफा विजय थापा के साथ रहता था जो घटना की जानकारी होने पर नेपाल चला गया तथा अभियुक्त भी नेपाल भागने की फिराक में था परन्तु पुलिस द्वारा तत्काल घटना का अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। चूकिं अभियुक्त कुछ समय पूर्व नैपाल से आया है अतः इसकी पहचान करने में काफी समय लगा।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतक और अभियुक्त ने साथ-साथ शराब पी और उसके बाद दोनो में झगडा हो गया। गुस्से में आकर उसने वहां पास में पडे पत्थर से मृतक का चेहरा व सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त की निशादेही पर घटना के समय उसके द्वारा पहने गये कपडें, चप्पल व मृतक की एक सैंडल बरामद किए गए। स्थानीय व्यक्तियों, सभासद व पूर्व चैयरमैन द्वारा भी घटना के अनावरण में पुलिस टीम का सहयोग किया गया। अभियुक्त को बाद मेडिकल माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

बरामदगी का विवरण:

1.घटना में प्रयुक्त पत्थर (आलाकत्ल)

2.अभियुक्त की घटना के समय पहनी गयी पैन्ट, कमीज, अपर , व चप्पल

3. मृतक की सैंडल

पुलिस टीम

1 क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर सुरेंद्र भंडारी

2 प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान

3.वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे

4 थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर गोपाल दत्त भट्ट

5 उपनिरीक्षक प्रदीप रावत

6 उपनिरीक्षक आशीष शर्मा

7 उपनिरीक्षक मनोज ममंगाई

8 उपनिरीक्षक नवल गुप्ता

9 हेड कांस्टेबल प्रवीन नेगी

10 हेड कांस्टेबल कुलदीप

11 हेड कांस्टेबल सुनील सैनी

12 हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला

13 हेड कांस्टेबल कपिल देव

14 कानि0 देवराज सिंह

सी आई यू टीम

1 प्रभारी उप निरीक्षक ओम कांत भूषण

2 उप निरीक्षक दिलबर नेगी

3 अपर उपनिरीक्षक सुंदर

4 हेड कांस्टेबल विकास सैनी

5 कांस्टेबल रविंद्र

6 कांस्टेबल नजाकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!