पुलिस ने दो लाख की चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।
1 min read
नशा तस्करी के खिलाफ पथरी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 01 किलो 115 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों व नशा तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पथरी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस लेकर आ रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने मय टीम के चेकिंग के दौरान गुर्जर बस्ती तिराहा, साधना सदन कृषि फार्म गेट के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपी के पास से 01 किलो 115 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पप्पू पुत्र सिमरू निवासी धनपुरा थाना पथरी बताया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।