October 16, 2025

Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

PM मोदी हिमाचल, अमित शाह जम्मू-कश्मीर और राजनाथ उत्तराखंड के दौरे पर

1 min read

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार 24 घंटे और सातों दिन सक्रिय रहने वाली सरकार के रूप में जानी जाती है और इसकी झलक दशहरा के दिन भी दिखाई देने जा रही है। दशहरा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहाड़ी राज्य देवभूमि हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। सरकार के ये तीनों शीर्ष नेता देश के इन तीन अलग-अलग प्रदेशों में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे या प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना करेंगे और इसके साथ ही कई सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। ये नेता अपने-अपने दौरे के दौरान राज्य की जनता को सौगातें भी देंगे और निश्चित तौर पर इसका राजनीतिक लाभ भाजपा को भी होगा ही। हिमाचल प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है, जबकि जम्मू-कश्मीर में कुछ महीनों बाद, अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा के दिन 5 अक्टूबर, बुधवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री राज्य की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियाजनाओं की सौगात देंगे, बिलासपुर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान – एम्स का उद्घाटन करेंगे, कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होकर दिव्य रथ यात्रा और देवताओं की भव्य सभा के साक्षी बनेंगे और इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी बिलासपुर में 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि इस एम्स अस्पताल की आधारशिला पीएम नरेंद्र मोदी ने ही वर्ष 2017 में रखी थी। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मोदी नेशनल हाईवे-105 पर पिंजौर से नालागढ़ के बीच 1,690 करोड़ रुपये की राशि से 31 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे को चार लेन बनाए जाने की योजना की आधारशिला रखेंगे और 350 करोड़ रुपये की लागत से नालागढ़ में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। मोदी बिलासपुर के लुहणू मैदान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद कुल्लू के अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे। हिमाचल प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं।
सोमवार को शाह ने जम्मू में गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी, सिख समुदाय और डोगरा समाज के लोगों के साथ मुलाकात की। शाह मंगलवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे और इसके बाद राजौरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मंगलवार शाम को शाह जम्मू में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बुधवार को दशहरे के दिन भी अमित शाह जम्मू-कश्मीर में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि दशहरे के दिन अमित शाह एक उच्चस्तरीय बैठक कर जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे, बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे। शाह के इस दौरे को जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात के साथ-साथ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों के मद्देनजर भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को ही उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं। मंगलवार को रक्षा मंत्री देहरादून में जवानों के साथ बड़ा खाना में शरीक होंगे। राजनाथ सिंह विजया दशमी के अवसर पर बुधवार को उत्तराखंड के चमोली में शस्त्र पूजा करेंगे, औली और माना में जवानों के साथ दशहरा मना कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!