सांसद अजय भट्ट ने हरेला महापर्व पर दिलाई ‘एक पेड़ मां के नाम’ की शपथ
1 min read
रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड की पर्यावरणीय चेतना और लोकसंस्कृति के प्रतीक हरेला महापर्व के अवसर पर आज सिटी पार्क हल्द्वानी में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट तथा महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सांसद अजय भट्ट ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हरेला महापर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हर नागरिक से एक पौधा लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हरेला हमें अपनी जड़ों से जुड़ने, प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने और भावी पीढ़ियों के लिए हरा-भरा उत्तराखंड देने की प्रेरणा देता है।
सांसद भट्ट ने कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई जिसमें उन्होंने पौधों के संरक्षण और वृक्षारोपण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प दिलवाया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी राहुल शाह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।