नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद
1 min read
काठमांडू। नेपाल सरकार ने देश में संचालित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को तत्काल प्रभाव से बंद (निष्क्रिय) करने का आदेश जारी किया है। नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ने इस संबंध में सभी मोबाइल व इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को पत्र जारी कर निर्देश दिया है।
निर्देश के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश, नेपाल सरकार की मंत्रिपरिषद की 15 साउन (2082/04/15) की बैठक तथा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 19 साउन (2082/04/19) की मंत्रिस्तरीय बैठक के फैसले के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके तहत सामाजिक संजाल व्यवस्थापन निर्देशिका 2080 के प्रावधानों के आधार पर यह कदम उठाया गया है।
जिन प्लेटफार्मों को बंद करने का आदेश दिया गया है उनमें Facebook, Facebook Messenger, Instagram, YouTube, WhatsApp, Twitter (X), LinkedIn, Snapchat, Reddit, Discord, Pinterest, Signal, Threads, WeChat, Quora, Tumblr, Clubhouse, Mastodon, Rumble, MeWe, VK, Line, IMO, Zalo, Soul और Hamro Patro शामिल हैं।
नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के उप-निदेशक श्री सूत्र प्रसाद लम्साल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां तत्काल इन सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की सेवा नेपाल में निष्क्रिय करें।