शिक्षा को नवाचार और राष्ट्र निर्माण से जोड़ना होगा – जगदीप धनखड़
1 min read
कुमाऊं विवि के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और पूर्व छात्रों को प्रेरणास्पद संदेश दिया। दोनों ही अतिथियों ने शिक्षा, नवाचार, शोध, और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
यह स्वर्ण जयंती केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और नवसंकल्प का क्षण है। बीते वर्षों में विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक ज्ञान की पहुँच सुनिश्चित की है। उत्तराखण्ड के युवाओं में नवाचार, अनुसंधान और ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को प्रोत्साहित करने में विश्वविद्यालय का योगदान प्रशंसनीय है।
मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भी यह विश्वविद्यालय ज्ञान, संस्कार व नवाचार के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।