चंपावत -श्री रीठा साहिब में विश्व प्रसिद्ध तीन दिवसीय जोड़ मेला हुआ आरंभ
1 min read
जनपद चंपावत की लधिया एवं रतिया नदी के संगम पर स्थित पावन सिख तीर्थ गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में सिख समुदाय का विश्व प्रसिद्ध तीन दिवसीय जोड़ मेला आज से श्रद्धा, सेवा और भक्ति भाव के साथ आरम्भ हुआ।
उपजिलाधिकारी नितेश डांगर ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु परेवा क्षेत्र में अस्थायी पार्किंग, स्नान के लिए नदी तट पर कच्चा पुल, लंगर एवं विश्राम स्थलों की समुचित व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, शुद्ध पेयजल, शौचालय तथा स्वच्छता कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग द्वारा चेक पोस्ट बनाए गए हैं और यातायात को सुगम बनाए रखने हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं।