January 16, 2026

Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

“आँचल का स्वाद- आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन

1 min read

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआं द्वारा स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के तहत आयोजित “आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पंत पार्क मल्लीताल से शुरू हुई रेस में इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल ने क्रमशः पुरुष एवं महिला वर्ग ने बाजी मारी। विजेताओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने हरी झंडी दिखाकर रेस को रवाना किया।
यह रेस पंत पार्क मल्लीताल से प्रारंभ होकर बारापत्थर, वीर भट्टी, हनुमानगढ़ी मार्ग से होती हुई पुनः मल्लीताल में संपन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति से उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा।
पुरुष और महिला वर्ग में कुल 20 प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।
प्रतिभागियों ने लगभग 50 मिनट में निर्धारित दूरी पूरी की।
सुरक्षा की दृष्टि से आयोजन समिति द्वारा एम्बुलेंस को भी साथ में चलाया गया ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में इसांत अधिकारी ने प्रथम, राज आर्या ने द्वितीय, मयंक नारायण ने तृतीय, सागर देवारी ने चतुर्थ और देवाल पाठक ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
वहीं महिला वर्ग में अवनी दर्याल ने प्रथम, ज्योति फर्त्याल ने द्वितीय तथा सोमया पंत ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विजेताओं को नकद पुरस्कार और आँचल दुग्ध उत्पाद प्रदान किए गए।
पुरस्कार राशि इस प्रकार रही —
प्रथम ₹10,000, द्वितीय ₹7,000, तृतीय ₹5,000, चतुर्थ ₹3,100, पंचम ₹2,100 तथा पाँच सांत्वना पुरस्कार ₹1,000-₹1,000 के।
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को ₹500-₹500 नकद और ₹10,800 मूल्य के आँचल दुग्ध उत्पाद भेंट किए गए।
कार्यक्रम के सफल संचालन में दुग्ध संघ के अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नैनीताल नितिन कार्की, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पडियार, पूरन मेहरा, संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र नैनीताल विपिन तिवारी, सहित कृपाल सिंह, महेश पांडे, , लाल सिंह बिष्ट, पुरन मिश्रा, लोकेश शर्मा, कुलदीप रैकवाल, श्यामलाल कुशवाह, दीपक कुलोरा, राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, सुदर्शन मेहरा, कुंदन असगोला, त्रिलोक नगदली, पारस कुलौरां, बलवत सिंह, कमल बेलवाल, सुमित पांडे, मोहन पांडेय, राहुल आर्या एवं मार्केटिंग व उपार्जन विभाग के अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!