फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बेचने के धंधे से जुड़े 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार
1 min read
जमीन व ट्रस्ट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी बिक्री में लगे 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंग्स्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन व ट्रस्ट के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को बेचने व षड्यंत्र का पता चलने पर मारपीट करने के मामले तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में गैगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बहादराबाद व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम लगाई गई।
गठित टीम ने रविवार मामले से जुड़े तीनों आरोपियों स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज शिष्य जयदेव निवासी श्रीराम मन्दिर गली गोविन्दपुरा दिल्ली, सुनील कत्याल उर्फ कालिया पुत्र मुलकराज निवासी ग्राम कलानौर रोहतक हरियाणा व रोहताश पुत्र स्व0 आशाराम निवासी शिवधाम ट्रस्ट श्रवणनाथ नगर हरिद्वार को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।