आयकर रिटर्न भरने की 15 सितंबर अंतिम तारीख,अब तक छह करोड़ से अधिक रिटर्न किए दाखिल
1 min read
आयकर निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए अब तक 6 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है। आयकर विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि वे अंतिम समय पर भीड़ से बचें और समय रहते अपना रिटर्न दाखिल करें ताकि अप्रत्याशित परेशानी से बचा जा सके। विभाग का हेल्पडेस्क भी चौबीसों घंटे सक्रिय है, ताकि करदाताओं को रिटर्न भरने में किसी भी प्रकार की सहायता दी जा सके। करदाताओं से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपना रिटर्न भरकर नियमानुसार अपना दायित्व पूरा करें।