बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, सुरक्षा बढ़ाई गई
1 min read
बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। यह घर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास स्थित है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि हाल ही में दिशा पाटनी ने धर्माचार्य एवं कथा वाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर टिप्पणी की थी। कुछ लोग इस फायरिंग की घटना को उसी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं इस मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम भी सामने आ रहा है।
अभिनेत्री के पिता जगदीश पाटनी, जो कि रिटायर्ड डिप्टी एसपी हैं, ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस घटना की जिम्मेदारी वीरेंद्र चारण और महेंद्र चारण ढेलाणा भाइयों ने लेने का दावा किया है।
फायरिंग के बाद पुलिस ने दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी समेत 5 टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।