December 10, 2025

Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

‘उन्नति उत्कृष्ट किसान सम्मान समारोह’- पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने काश्तकारों वितरित किए पुरस्कार

1 min read

उत्तराखंड की पर्वतीय धरती पर आज एक नई सेब क्रांति की नींव रखी गई जब इंडो डच हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजीज एवं कोका-कोला इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित उन्नति उत्कृष्ट किसान सम्मान समारोह में राज्य के विभिन्न दूरस्थ इलाकों के 100 किसानों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और चयनित 50 किसानों को प्रशस्ति पत्र, नगद पुरस्कार और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा,”ये किसान आने वाले समय में उत्तराखंड की नई पहचान बनेंगे। अब सेब, सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों की प्रगति का प्रतीक बनेगा।
कार्यक्रम में पंतनगर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर और पूर्व डीन, डॉ. शिवेंद्र कश्यप ने भी भाग लिया। उन्होंने ‘उन्नति एप्पल योजना’ को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयोग बताया।
“इस योजना से किसानों की आय 10 गुना तक बढ़ी है। उन्होंने बताया इससे उत्तराखंड के गांवों में एक नया विश्वास पैदा हुआ है।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पासी ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा
अब समय है कि आप अपनी भूमि को छोड़ने के बजाय उसी भूमि को सोना उगलने वाला बनाएँ।
इस अवसर पर इंडो डच हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजीज के संस्थापक सुधीर चड्ढा ने बताया कि अब तक उत्तराखंड में 3,000 से अधिक उन्नति बागों की स्थापना की जा चुकी है।
यह सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि एक लाल क्रांति है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में अखरोट, कीवी, आडू, प्लम, खुमानी एवं बादाम की विदेशी उन्नत किस्मों के पौधे भी किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
चड्ढा ने कहा कि इस वर्ष कंपनी द्वारा 5 लाख हाई-टेक फेदर प्लांट्स तैयार किए गए हैं जो देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा उत्पादन है।
कार्यक्रम में उत्तरकाशी, पुरोला, पौड़ी, देहरादून, चकराता और सांकरी जैसे सुदूर क्षेत्रों के किसानों ने भाग लिया और अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से संदेश दिया जिसमें उन्होंने सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा
कि आप सभी उत्तराखंड की शान हैं और आपका योगदान राज्य के भविष्य को समृद्ध बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!