December 1, 2025

Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

तरन गर्ग को VG मिस और MRS इंडिया का मिला खिताब

1 min read

मजबूत बनो,आत्मविश्वासी बनो,तुम बनो के मंत्र को उत्तराखंड के बाजपुर की रहने वाली तरन गर्ग ने अपनी मेहनत से चरितार्थ कर दिया है।
मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन दुनियाभर की विवाहित महिलाओं के लिये पंजीकृत सर्वश्रेष्ठ और सबसे प्रतिष्ठित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर VG MISS And MRS INDIA का खिताब अपने नाम कर बाजपुर सहित पूरे राज्य का मान बढ़ाया है उनकी उपलब्धि से इलाके में जश्न का माहौल बना है।
द उमराव होटल एंड रिजॉर्ट दिल्ली में आयोजित सौंदर्य,मस्तिष्क और भारतीय संस्कृति के उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभा और अनुग्रह का अनूठा संगम देखा गया जिसमें प्रसिद्ध अभिनेत्री आरुषि निशंक सहित कई जानीमानी हस्तियां शामिल रहीं।
तरन गर्ग साक्षी इम्पोरियम के स्वामी रोमी गर्ग की पत्नी हैं उन्होंने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!