कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष समेत तीन ने थामा भाजपा का दामन, CM धामी ने किया स्वागत
1 min read
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत तीन बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल किया है। इस मौके पर सीएम श्री पुष्कर धामी ने दावा किया कि 3 निकाय अध्यक्ष समेत 40 सभासदों का निर्विरोध जीतना बताता है, डबल इंजन सरकार की तरह अधिकांश निकायों में भी भाजपा की सरकार आने वाली है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने चिंता जताते हुए कहा, कांग्रेस में योग्य, सभ्य और समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए ज्वाइनिंग कार्यक्रम में आज कांग्रेस नेताओं के हाथों द्वारा कमल थामने के नामों में क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मथुरा दत्त जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री बिट्टू कर्नाटक और दो बार के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जगत सिंह खाती का नाम भी जुड़ गया। तीनों नेताओं को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट द्वारा फूलमाला एवं पटका पहनाकर पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएम ने कहा, विश्व के सबसे बड़े दल में आप सभी कर्मठ व्यक्ति और योग्य व्यक्तियों का स्वागत है। साथ ही विश्वास जताया कि आपकी ऊर्जा और क्षमता का लाभ हमें निकाय चुनावों में मिलेगा। वहीं उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की समझ पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा, उनके यहां योग्य और अच्छे लोगों की कोई कीमत नहीं है। प्रदेश की जनता ने हमारे विकास के कार्यों पर मुहर लगाते हुए, 22 के विधानसभा चुनावों में दोबारा जीतने के मिथक को तोड़ा, लोकसभा में पांच कमल मोदी जी को अर्पित किए ।
